प्रधानमंत्री सुकन्या समृधि योजना
Sukanya Samriddhi Yojana में जमा करने पर कितना मिलेगा| दोस्तों आज हम आप लोगो को सुकन्या समृधि योजन के बारे में बताने जा रहे है जो आप के लिए फायदे मंद साबित होगा | इस योजना से आप को कुछ फायदा भी हो सकता है|
इससे आप अपने पडोसी को इस स्कीम का लाभ भी दिला सकते है तो इस आर्टिकल को दोस्तों पूरा पड़े
सुकन्या समृधि योजना के लाभ
दोस्तों अगर आप के घर में कोई छोटी बच्ची या बिटिया का जन्म हुई हो तो दोस्तों क्या आप अपनी बेटी के लिए इतना भी नहीं कर सकते जैसे- पढाई लिखाई शादी विवाह को लेकर आप चिन्तित हो जाते है |
अब आप को चिन्ता करने की कोई जरुरत नहीं क्यों की केंद्र सरकार ने एक एसी जोजन ला दी है जिसे जानकर आप को बड़ी ख़ुशी होगी केंद्र सरकार ने आप को सुकन्या समृधि योजना को इसी उद्देश्य के लिए बनाया गया है की इस स्कीम का लाभ बेटियों के लिए ही खास तोर पर बनाया गया है सुकन्या समृधि योजना केंद्र सरकार ने इस योजना का लाभ आप की छोटी बेटियों के लिए ही बनाया गया है तो यह बेटियों के भविष्य में होने वाले खर्च में आपूर्ति करेगा | सरकार इस योजना में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत के तहत शुरू की गई है
सुकन्या समृधि योजना की पूरी जानकारी
इस जोजन का नाम है सुकन्या समृधि योजना
यह वर्ष जनवरी २०२२ में लागू किया गया था
लाभार्थी 0 वर्ष से लेकर10वर्ष तक की बालिकाए इसका लाभ ले सकती है
कितना जमा कर सकते है न्युनतम राशि 250 सो रुपये से लेकर अधिकतम राशि -150000/- कुलअवधि 14 वर्ष की होती है
आधिकारी वेबसाईट click here
इक परिवार में कितने एकाउंट खोलवा सकते है? केवल 2 बालिकाओ अकाउंट खोलवा सकते है|
सुकन्या समृधि योजना online form SSY form Downlod
कूल अवधि 14 वर्ष
सुकन्या समृधि योजना की जानकारी
Sukanya samriddhi yojana सुकन्या समृधि योजना सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना का लाभ सरकार के दवारा सरकार का मुख्य उद्देश्य है की बेटी पढाओ बेटी बचाओ इस योजना में बेटियों की भविष्य सुरछित करने के लिए बनाया गया है इस योजना का खाता परिवार का कोई भी सदस्य खुलवा सकता है जैसे माता पिता दादा दादी भाई बहन या कोई भी अभिभावक खोलवा सकता है
इस योजना के तहत बेटियों का ही खाता खोलवा सकते है | आप इस योजना का लाभ किसी भी सरकारी बैंक में जाकर खोलवा सकते है यह आसानी से पोस्ट आफिस में भी खोलवा सकते है
सुकन्या समृधि योजना की सम्पूर्ण जानकारी
चलिए दोस्तों अब हम जानते है सुकन्या समृधि योजना की संपूर्ण जानकारी के बारे में बताने जा रहे है
जिससे आप को यह पता लग जायेगा की इस योजना का लाभ किस तरह और कैसे ले सकते है
इसके क्या क्या नियम एव शर्ते है |
- सुकन्या समृधि योजना के तहत बालिका परवेश आयु अधिक्तम 10 वर्ष है |
- साल में कम से कम राशि रुपया 1000-/ है | एव अधिक्तम राशि 150000-/ तक है |
- Sukanya samriddhi yojana स्कीम के तहत पूरी राशि 14 वर्ष तक उसका प्रीमियम राशि जमा करना होता है
- जिसकी अवधि परिपक्ता रूप से 21 वर्ष तक होती है |
वर्तमान में इसकी व्याज दर रेट 7.60 पर्तिशत है |
- अगर उसका प्रीमियम हर महीने दे रहे है तो हर माह की पहली तारीख और यदि उसकी सालाना जमा करते है
- हर वर्ष 1 अप्रैल को जमा की जाती है
- आप की लड़की की उम्र 18 वर्ष पुरे हो जाने पर उसकी उच्च शिक्षा की पढाई के लिए 50 प्रतिशत आप सुकन्या समृधि के तहत बैंक से निकाल सकते है |
- सुकन्या समृधि योजना का खाता किसी दुसरे बैंक में भी ट्रांसफर करवा सकते है |
- इस योजना के तहत किसी और की पुत्री को गोद लिया हो उसके लिए भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है
- यदि लड़की बालिक हो जाने के बाद अपना खाता खुद चलाना चाहती है तो उसके लिए विकल्प है |
सुकन्या समृधि योजना का लाभ कैसे ले ?
चलिए दोस्तों आप को यह भी जानना बहोत जरुरी है कि किस किस बैंक में खाता सुकन्या समृधियोजना का खाता किस बैंक में खोलवा सकते है |
सबसे पहले तो आप पोस्ट ऑफिस में खोलवा सकते है और इसके साथ साथ लगभग सभी सरकारी बैंक इस योजना का खाता खोलवा सकते है
निवेश शुरू किया जा सकता है निचे कुछ बैंक के नाम दिए गए है
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
- भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- इंडियन बैंक
- पोस्ट ऑफिस
यह भी पढ़ें – "कश्मीर फाइल" में हमने क्या क्या देखा?
सुकन्या योजना के तहत दस्तावेज
यदि आप अपनी बेटी को उज्जवल भविष्य देना चाहते है तो सुकन्या समृधि योजना के तहत उसके खाते कुछ जमा करना चाहते है तो उसके लिए निम्नं दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी |
आप अपने दस्तावेज को लेकर पोस्ट ऑफिस जाकर या बैंक जा कर आपना खाता खोलवा सकते है|
Sukanya Samriddhi Yojana के तहत खाता खोलवाने के लिए उस बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र होना अवश्यक है|
माता का आधार्कार्ड और पेन कार्ड होना जरुरी है|
पिता का आधार्कार्ड और पेनकार्ड होना जरुरी है|
उस बच्ची की उम्र 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत पैसा कैसे जमा करे|
सुकन्या समृधि योजना के तहत 14 वर्ष तक पैसा जमा करने का प्रावधान है इस लिए आप को पता होना चाहिए की पैसे किस तरह से जमा करना होगा अगर आप की क़िस्त हर महीने है तो साल में 12 किस्ते जमा करनी होती है
अगर साल में इक बार जमा करते है
तो हम इसी लिए हम आप भाग दोड़ से बचने के लिए जमा करने के सभी साधनों का बारे में हम अच्छी तरह से जान लेते है इस साधनों के आलावा कुछ एसे आसान तरीके भी आप को बतायेगे |
जिसमे आप घर बैठे आसानी बहोत ही आसानी से पैसे जमा कर सकते है |
जैसे – ओनलाई ट्रांजेकशन , नगद जमा , चेक, रिमांड ड्राफ़ ,इ ड्राफ़ ) उपलब्ध है |
आप इसे भी पढ़े...पाइल्स और होमियोपैथी
ई ट्रांसफर एक के मध्यम से आप घर बैठे बहुत ही आसानी से आप अपना क़िस्त जमा कर सकते है
और आप क़िस्त जमा करना भी नहीं भुलेगे
Sukanya samriddhi yojana के अंतर्टोगत टोल फ्री नम्बर
अगर आप को सुकन्य समृधि योजना के अंतर्गत कोई भी जानकारी चाहिए तो इस नम्बर पर कोल करे |
जिसका टोल फ्री नम्बर 18002666868 सरकार द्वारा बनाये गए टोल फ्री नम्बर पर कोल करके इस योजना का पूरी जानकारी ले सकते है
आप अपना सवाल जबाब दिए गए इस नम्बर पर कर सकते है |
टोल फ्री नम्बरों पर पूछे जाने वाले सवाल
प्र0 १ – पूछे जाने वाले सवाल सर सुकन्या समृधि योजना के अंतर्गत 1500 जमा किया जाय तो कितना मिलेगा |
उ0- सुकन्या समृधि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ो योजना के तहत अगर आप अपनी बिटिया के नाम पर 1500 माह जमा करना है
तो परिपक्ता पूर्वक इस में ऊपर दिए गए चार्ट में समझने के लिए बता दिया गया है
आप चार्ट में किसी भी उम्र व् राशि के बारे में जान सकते है |
प्र0 2- SSY सुकन्या समृधि योजना का लाभ किस तरह से ले सकते है और कितने पैसो से शुरू कर सकते है
उ0– अगर आप अपनी बेटी का खाता इस योजना के तहत अगर आप खाता खोलते है तो यह बात आप दिमाग में हमेशा चलता रहेगा की हमें हर महिना कितना पैसा जमा करना पड़ेगा हमें इस बात की जानकारी ऊपर लिखे गए आर्टिकल में बताया गया है | सुकन्या समृधि योजना के तहत आप न्युनतम राशि 250 से लेकर 150000 एक लाख पच्चास हजार इस योजना के तहत जमा किया जा ससकता है |
प्र0३ – SSY के तहत क्या ऑनलाइन खाता खोल सकते है |
उ0– अगर आप सुकन्या समृधि योजना के तहत online खाता खोलवना चाहते है
तो इस योजना के तहत Online खाता खोलने की सुविधा उपलब्नध नहीं है|
अपने गाव या शहर में कोई भी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस हो तो आप वहा जाकर खाता खोलवा सकते है
Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृधि योजना होने वाले नुकसान
SSY सुकन्या समृधि के तहत इस योजना का लाभ केवल 10 वर्ष तक की उम्र वाली लडकियों के लिए ही है
अगर यह योजना 15 वर्ष तक के लडकियों के लिए होता तो इस योजना के तहत बहोत सारी लडकियों को लाभ मिल सकता था |
सुकन्या योजना का सरण
SSY योजना पर सरण विकल्प लोन लेने के लिए नहीं है
इक बार आप अपने बैंक में पैसा जमा कर देने के बाद आप उस पैसे को 18 साल बाद 50% निकाल सकते है
और आप का बाकि पैसा 21 वर्ष के बाद निकाल सकते है |
Sukanya Samriddhi Yojana के क्या है और इसमे कौन आवेदन कर सकता है |
सुकन्या समृधि योजना यह योजना बालिकाओ के लाभ मोहैया करने के लिए है
प्रधानीमंत्री जी के द्वारा शुरू की गई यह एक बचत खाता योजना है|
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ बहोत से लोग नहीं ले पाते है|
दोस्तों इस योजना का लाभ बहोत से लोग नहीं ले पा रहे इस योजना के बारे मे केंद्र सरकार को फिर से प्रचार करना चाहिए ताकि इस योजना का लाभ सभी को मिल सके गाव गाव शहर शहर इसका प्रचार करे रेडियो टी . वी मोबाइल यू टयूब फ़ेसबुक गूगल पर प्रचार करना चाहिए| क्योंकि इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पाता सुकन्या समृद्धि योजना को सरकारी हास्पिटल एव प्राइबेट हास्पिटल मे जिसकी बिटिया होती है सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ के बारे मे उसके माता पिता को जरूर बताया जाए | किसी की बिटिया होने पर मिठाई खाने के चक्कर मे न पड़ जाए |
पहले सुकन्या समृद्धि योजना के बारे मे बिस्तार पूर्वक समझाए |
नोट -दोस्तों मै आप लोगों के तरफ से गुजारिस कर रहा हू |
केंद्र सरकार इसी तरह का योजना बालकों के लिए भी ला दे हम सब परिवार सादा आप के आभारी रहेगे | नमस्कार
By:- A.P.Singh (M.Sc. Agronomy)
Khajanchi Chauraha (U.P.-53)
Gorakhpur-273003
India
और हमारे Facebook Page को लिंक करें :- https://www.facebook.com/Agriculture-Baba-106481014364331/
एवं हमारे Instagram Account को लिंक करें:- https://www.instagram.com/agriculturebaba7800/
No comments:
Post a Comment